No | Course | Duration | Eligibility | Fees |
---|---|---|---|---|
1 | CERTIFICATE COURSE IN BASIC COMPUTER | 6 / MONTH | 10 / 12 TH PASS | --- |
2 | CERTIFICATE COURSE IN GRAPHIC DESIGN | 6 / MONTH | 10 / 12 TH PASS | --- |
3 | CERTIFICATE COURSE IN MS OFFICE & TYPING | 6 MONTH | 10 / 12 TH PASS | --- |
4 | CERTIFICATE COURSE IN DATA ENTRY OPERATOR | 6 / MONTH | 10 / 12 TH PASS | --- |
5 | CERTIFICATE COURSE IN BASIC COMPUTER | 3 MONTH | 10 / 12 TH PASS | --- |
COMPUTER INFORMATION & COMMUNICATION TECHNOLOGY
कंप्यूटर के क्षेत्र में स्वरोजगार की अपार संभावनाओ पर बारीकी से जानकारी दे रहे है
पिछले कुछ वर्षों में युवाओं का सबसे ज्यादा रुझान आईटी सेक्टर की ओर बढ़ा है। देश में ऐसे युवाओं की भी कमी नहीं है, जो हाई स्कूल या इंटरमीडिएट के बाद कम्प्यूटर कोर्स करना चाहते हैं। ये शॉर्ट-टर्म कोर्स न सिर्फ कम्प्यूटर स्किल्स को बढ़ाते हैं, बल्कि नौकरी के रास्ते भी खोल देते हैं जिसकी वजह से आगे विद्यार्थियों को ये कोर्स काफी पसंद आ रहे हैं। आमतौर पर कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर के क्षेत्र में नौकरियों की चर्चा आते ही हम मान लेते हैं कि यह एक मुश्किल क्षेत्र है जहां सिर्फ आईआईटी या ऊंचे इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़कर ही नौकरी मिल सकती है। लेकिन कंप्यूटर की इसकी साथ दुनिया में औसत छात्रों के लिए भी संभावनाएं है। अगर आप पढ़ाई में औसत रहे हैं और 12वीं कक्षा पास करने के तुरंत बाद कोई ऐसा क्षेत्र सुनना चाहते हैं जहां नौकरियों के लिए भटकना न पड़े तो कंप्यूटर की दुनिया आपके लिए एक बेहतर क्षेत्र हो सकता है।यहां आपके लिए विकल्पों की भरमार है। आज के युग में सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर में दक्ष पेशेवरों की आवश्यकता है। इस क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। जबकि इस क्षेत्र की विकास दर बीस प्रतिशत प्रति वर्ष है। इस कारण आने वाले समय में लाखों युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार मिलेगा।
आज के इस टेक्नोलॉजी के युग में कंप्यूटर की डिमांड दिन बा दिन बढ़ती जा रही है. कंप्यूटर की डिमांड के कारण इससे जुड़े जो कोर्स है उनको भी काफी महत्व प्राप्त हो गया है. इसलिए हमे Skilled Professional जरुरत है.
Basic Computer Skills
Software Engineering
MS Office (MS word, Power Point, Excel, Access, etc.)
Internet basics
IT Security
PC Assembly & Trouble Shooting
Tally
Course Eligibility:
जो स्टूडेंट 10 / 12वी पास है वो ये स्वरोज्गारोन्मुखि कोर्स कर सकता है.
जो स्टूडेंट कंप्यूटर का सही नॉलेज रखते है, उनको जॉब के अच्छे खासे अवसर है.
Web Design & Development:
वेबसाइट डिजाईन और डेवलपमेंट, इन में भी हमें जॉब मिल सकती है. अगर आपको वेबसाइट बनानी आती है तो आप अपना खुद का व्यवसाय कर सकते है ओर अपने पैरो पर खड़े हो सकते है
Programming Designing & Development:
प्रोग्रामिंग डिजाईन में यानी अगर आपको C, C++ इन जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का नॉलेज है तो आपको रोजगार के लिये भटकने कि जरुरत नहि होगि।
Networking:
हार्डवेयर, नेटवर्किंग भी अच्छी फील्ड है.
Data Entry Operator:
टाइपिंग की अच्छी स्पीड है तो डाटा एंट्री का भी जॉब अच्छा है, जो आपको कही इसका फायदा मिल सकता है. या आप अपना टाइपिंग सेंटर भि प्रारंभ कर सकते है
Graphic Designer:
ग्राफ़िक डिजाईन यानी फोटोशॉप में अलग अलग प्रकार के डिजाईन, लोगो बनाना इत्यादी. फोटो बनान, एल्बम बनाना, पासपोर्ट फोटो बनाना सिखना आदि इसमें भि स्वरोजगार के बहुत विकल्प है
Accounting:
एकाउंटिंग सेक्टर में काम करने वालों के लिए कम्प्यूटर एकाउंटिंग सबसे बडी जरूरत बन चुकी है। आपने देखा होगा कि अब एकाउंटिंग के सभी काम कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर्स के जरिए ही किए जा रहे हैं। ऐसे में सिर्फ कॉमर्स और एकाउंटिंग की सैद्धांतिक बातें जानने से ही इस फील्ड में काम नहीं किया जा सकता। बेहतर होगा कि इस सेक्टर में आगे बढने के लिए किसी अच्छे संस्थान से कम्प्यूटर एकाउंटिंग का कोर्स कर लिया जाए। वहां आपको टैली और कई अन्य सॉफ्टवेयर्स पर काम करना सिखाया जाएगा। कोर्स करने के बाद भी आप कम्प्यूटर पर एकाउंटिंग का काम करते हुए खुद को अपडेट रख सकते हैं।
सतपुड़ा ग्रामीण शहरी विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान